¡Sorpréndeme!

Pakistan के फेमस Actor Feroze Khan मुश्किलों में फंसे, पत्नी ने अपनी शादी से जुड़ा नया राज खोला

2022-10-02 953 Dailymotion

इन दिनों पाकिस्तानी के मशहूर एक्टर फिरोज खान अपनी पर्सनल लाइफ के चलते चर्चाओं में बने हुए है। आए दिन उनकी लाइफ से जुड़े बाते सामने आ रही है. एक्टर फिरोज खान अपनी शादी और तलाक के चलते सुर्खियों में है। इसी कड़ी में एक्टर की पत्नी सईदा अलीजा ने उनसे अलग होने का ऐलान करते हुए उनपर कई बड़े इल्जाम लगाए थे। वहीं अब दोनों कानूनी तौर पर अलग हो रहे हैं। उनके तलाक का मामला कराची कोर्ट में चल रहा है. इसी दौरान दोनों को कोर्ट के बाहर भी देखा गया था.
 
#EntertainmentNews #PakistanActor #FerozeKhan