¡Sorpréndeme!

America Vs Russia : बज गया है वर्ल्ड वॉर का सायरन, अब रूस और अमेरिका में होगी विनाशक जंग ?

2022-10-01 155 Dailymotion

दुनिया को दहशत में डालने वाली आज की सबसे बड़ी ख़बर....तीसरे विश्व युद्ध का छिडना तय हो गया है....रूस ने जैसे ही UKRAIN के 4 इलाकों को अपना हिस्सा बनाया...जीत का जश्न मनाया....अमेरिका और नाटो हिल गया...और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पुतिन को दी महायुद्ध की सबसे बडी धमकी..कहा कि एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं करने देंगे..बाइडेन की इस धमकी ने तीसरे विश्व युद्ध का सायरन बजा दिया है...रूस और अमेरिका में सीधी जंग का दरवाजा खोल दिया है....तो क्या अब UKRAIN को लेकर रूस और अमेरिका में होगा युद्ध...क्या दो सुपरपावर की टक्कर से यूरोप में आएगी परमाणु तबाही....देखिए ये रिपोर्ट.....
#russiaukrainewar #biden #worldwar3