कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नॉमिनेशन का आज आखिरी दिन था...आखिरी दिन तीन दावेदारों ने अपनी दावेदारी ठोक दी है...इसमें मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ शशि थरूर और के.एन त्रिपाठी शामिल हैं...गहलोत के दौड़ से एक्जिट होने के बाद दिग्विजिय सिंह ने आपनी दावेदारी पेश की थी...लेकिन खड़गे की उम्मीदवारी का हवाला देते हुए उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया...अब नाम वापसी की वजह यही थी या अंदरूनी पेंच...ये सवाल बड़ा है.
#Congress #DigvijaySingh #AshokGehlot