¡Sorpréndeme!

फिर महंगी हो सकती है EMI - RBI ने एक बार फिर बढ़ाया Repo Rate Inflation Loan

2022-09-30 19 Dailymotion

आरबीआई (RBI) ने लगातार चौथी बार रेपो रेट (repo rate) में बढ़ोतरी की है। केंद्रीय बैंक ने नीतिगत ब्याज दर में 50 बेसिस अंक की बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही रेपो रेट 5.90 फीसदी पहुंच गया है जो तीन साल में सबसे अधिक है। रेपो रेट वह दर है जिस पर आरबीआई बैंकों को लोन देता है। इसके बढ़ने से होम लोन (Home loan) समेत सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे। केंद्रीय बैंक की मॉनीटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक में रेपो रेट में बढ़ोतरी का फैसला किया गया। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikant Das) ने इस मीटिंग में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। मई से रेपो रेट में 1.90 फीसदी की बढ़ोतरी की जा चुकी है।

#RBI #ShaktikantDas #MPC #Inflation #Loan #HomeLoan #HWNews