¡Sorpréndeme!

नवदुर्गा के नौ नामों के पीछे है नौ महा रहस्य, इस नवरात्रि खुल गया ये भेद

2022-09-30 77 Dailymotion

नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. मातारानी के नौ रूप इस प्रकार हैं- मातारानी के प्रथम रूप शैलपुत्री है,दूसरा नाम ब्रह्मचारिणी, तीसरा चंद्रघंटा, चौथा कूष्मांडा, पांचवीं माता का नाम स्कंदमाता है. देवी के छठे रूप को कात्यायनी कहते हैं, सातवां कालरात्रि, आठवां महागौरी और नौवां स्वरूप सिद्धिदात्री के नाम से प्रसिद्ध है. ऐसे में आइए जानते हैं मां दुर्गा के नौ नामों के रहस्य के बारे में.
#ShardiyaNavratri2022 #शारदीयनवरात्रि2022  #mataranirahasya #मातारानीरहस्य  #matarani9Savarup #मातारानीनौस्वरूप