¡Sorpréndeme!

Lt. General Anil Chauhan As New CDS: देश के नए CDSAnil Chauhan के सामने क्या होंगी नई चुनौतियां ?

2022-09-29 15,506 Dailymotion

Lt. General Anil Chauhan As New CDS: Lt. General (रिटायर्ड) Anil Chauhanअगले चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ (CDS) होंगे। सरकार ने बुधवार को उनके नाम पर मुहर लगाई है। चलिए आपको बताते हैं कि नए सीडीएस पर ऐसी क्या-क्या जिम्मेदारियां होती है 61 वर्षीय चौहान रक्षा मंत्रालय में सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के तौर पर भी काम करेंगे। पदभार संभालते ही चौहान, प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली न्यूक्लियर कमांड अथॉरिटी के भी मिलिट्री एडवाइजर होंगे। लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) अनिल चौहान के कंधों पर 4 नए एकीकृत कमांड्स की स्थापना की काफी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी।

#anilchauhan #newcds #bipinrawat #mha #ministry_of_defence