¡Sorpréndeme!

Lakhimpur Kheri में ट्रक और बस में हुई भिड़ंत, कमिश्नर के निर्देश ने जीत लिए लोगों के दिल

2022-09-29 1 Dailymotion

UP के Lakhimpur Kheri में ट्रक और बस में हुई भिड़ंत... हादसे में करीब 25 लोग घायल हुए है... घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया... उनमें से कुछ लोगों को Lucknow के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है... क्षेत्रीय विधायक, कमिश्नर, डीएम व एसपी ने अस्पताल पहुंचकर जांच पड़ताल की... इस दौरान एक बच्चे को बीमार देख लखनऊ की कमिश्नर रोशन जैकब (Commissioner Roshan Jacob) रोने लगी और बच्चे को अच्छा से अच्छा इलाज कराने का निर्देश दिया....