¡Sorpréndeme!

भोपाल के वल्लभ भवन की मीटिंग से इतर था उज्जैन में हुई शिवराज कैबिनेट की मीटिंग का नजारा

2022-09-27 12 Dailymotion

महाकाल कॉरिडोर बनकर तैयार है... 700 करोड़ से ज्यादा की लागत से बने इस कॉरिडोर को 11 अक्टूबर को पीएम मोदी देश को समर्पित करेंगे। बीजेपी ने इसे उत्सव की तरह मनाने का फैसला किया है.. मोदी करीब 3 घंटे तक यहां रूकेंगे.. और शाम को ये कार्यक्रम होगा.. इसी के मद्देनजर शिवराज कैबिनेट की बैठक भी मंगलवार को उज्जैन में हुई... लेकिन बैठक का नजारा भोपाल के वल्लभ भवन में होने वाली बैठक से कुछ इतर था... पहले तो देखिए कि आम दिनों में वल्लभ भवन में कैबिनेट की बैठक में सीटिंग अरेंजमेंट कैसा होता है...