2 जून 2022 को केरल के मलप्पुरम जिले से निकले शिहाब चित्तूर (Shihab Chittoor) ने 118 दिन बाद 3 हजार किलोमीटर का सफर तय किया है..... और वो वाघा बॉर्डर (Bagha Border) पहुंच चुके हैं. शिहाब चित्तूर को अब पाकिस्तान को पार करना है, दूसरे देशों में शिहाब के लिए हालात कितने बदले हो सकते हैं देखिए हमारी रिपोर्ट में.