¡Sorpréndeme!

Sonali Phogat Family Politics:सोनाली के परिवार की सियासत,चिंता में Kuldeep Bishnoi,बहनलड़ेगी चुनाव

2022-09-27 2 Dailymotion

#SonaliPhogat #KuldeepBishnoi #Bjp
सोनाली फोगाट के परिवार की सियासत ने सबको चौंका दिया है। सोनाली की बहन रुकेश पूनिया ने चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है। सोनाली के ससुराल वाले कह रहे हैं कि उनका परिवार चुनाव नहीं लड़ेगा। वहीं अब भाई रिंकू ढाका ने बोला है कि वह बीजेपी में ही रहेंगे। सोनाली परिवार के इस सियासी दांव-पेंच से कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए कुलदीप बिश्नोई की मुश्किलें और चिंता जरूर बढ़ रही हैं।