¡Sorpréndeme!

Navratri 2022: Patna का अनोखा मंदिर, जहां भगवान नहीं भक्त के दर्शन करने आते हैं लोग

2022-09-27 10 Dailymotion

Navratri 2022: पटना (Patna) के नौलखा (Naulakha) के दुर्गा मंदिर (Durga Mandir) में नागेश्वर बाबा (Nageshwar Baba) ने अपनी छाती पर कलश की स्थापना की है। नवरात्री (Navratri) के पहले दिन नागेश्वर बाबा ने माता की पूजा अर्चना की। भक्तों ने माता के जयकारे के साथ 21 कलश नागेश्वर बाबा की छाती पर रखे। नागेश्वर बाबा पिछले 26 साल से अपनी छाती पर कलश स्थापना करते आ रहे हैं। उन्हें देखने दूर दूर से लोग मंदिर में आते हैं।