¡Sorpréndeme!

Demand Of Ahir Regiment In Indian Army:अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर 18 नवंबर से जाम करेंगे हाईवे

2022-09-27 41 Dailymotion

#AhirRegiment #IndianArmy #Yadav
सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर धरने पर बैठे समाज के लोगों ने 18 नवंबर से दिल्ली जयपुर हाईवे को जाम करने का फैसला लिया है। संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा की तरफ से पिछले दिनों की गई बैठक में यह फैसला लिया गया है। बता दें कि कि चार फरवरी से खेड़की दौला टोल प्लाजा के नजदीक धरने पर बैठे यादव समाज के लोगों ने कहा कि इस बार किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटा जाएगा और रेजिमेंट का गठन करवाया जाएगा।