¡Sorpréndeme!

Rajasthan Congress Crisis: Pilot के लिए आसान नहीं राह, Gehlot हो जाएंगे अध्यक्ष पद की रेस से बाहर !

2022-09-27 19,098 Dailymotion

Rajasthan Congress Crisis: रविवार को सियासी घटनाक्रम के बाद तस्वीर बदल गई है। Sachin Pilot के लिए अब राह आसान नहीं है। उनके पास विकल्प सीमित हैं। मुख्यमंत्री Ashok Gehlot के समर्थक 82 विधायकों के समर्थन का दावा कर रहे हैं। वहीं, Pilot के पास सिर्फ 26 एमएलए हैं। जहां Ashok Gehlot के खेमे ने बगावती तेवर दिखाते हुए Congress की मुसीबतें बढ़ा दी है.
#rajasthancongresscrisis#rajasthan #congress #rahulgandhi #ashokgehlot