¡Sorpréndeme!

Rajasthan Political Crisis: अशोक गहलोत गुट में फूट,कहा- मैंने इस्तीफा नहीं दिया, सोनिया के साथ हैं

2022-09-26 20 Dailymotion

Rajasthan Political Crisis: अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) गुट की विधायक गंगा देवी (Ganga Devi) ने कहा है कि... हमने इस्तीफा नहीं दिया है... चिट्ठी के विषय में मुझे कोई जानकारी नहीं है मैं वहां देर से पहुंची थी... मैंने चिट्ठी नहीं पढ़ी थी, मैंने इस्तीफा नहीं दिया, आलाकमान जो फैसला करेंगे हम उनके साथ हैं... पर्यवेक्षक से हमारी मिलने की बात थी लेकिन हम नहीं जा सके...सचिन पायलट (Sachin Pilot) सीएम बने हम उनके साथ हैं...