रिसॉर्ट के स्टाफ ने बताया कैसे गायब हुई अपने कमरे से अंकिता
2022-09-24 120 Dailymotion
रिज़ॉर्ट के स्टाफ ने कहा, मैं सुबह उठा तो सुना की मैडम अपने रूम में नहीं है। मैं रूम में गया तो देखा कि मैडम का खाना वहीं पड़ा है, उनका बैग भी वही है और डॉक्युमेंट्स भी वहीं पड़े हैं। पर मैडम रूम में नहीं थीं।"