सतना, 24 सितंबर। मध्य प्रदेश में विकास की गंगा बहाने का दावा करने वाली बीजेपी सरकार के खोखले दावों की पोल एक बार फिर खुली है। इस बार मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल के विधानसभा क्षेत्र धतुई गांव से आई है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवक को ग्रामीणों के द्वारा खाट पर लिटाकर कंधे पर लादकर अस्पताल ले जाया जा रहा है, वीडियो में दिख रहा है कि कीचड़ भरे खेत के रास्ते से चार लोग कंधे में खाट उठाकर बमुश्किल ले जा रहे है। सड़क नहीं होने के कारण मरीज समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाया और उनकी मौत हो गई।