#pithoragarhnews #landslide #uttrakhandnews
उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। जिसके चलते तवाघाट लिपुलेख सड़क पर तम्पा मन्दिर के पास पहाड़ी दरकने से भारी भूस्खलन हो गया। भूस्खलन से रास्ता बंद होने के कारण आदि कैलाश यात्री और स्थानीय लोग वापस बूंदी लौट गए। सड़क कब तक खुलेगी बीआरओ इसकी जानकारी शनिवार तक देगा। बता दें कि गुरुवार को ही मलघाट में सड़क 12 दिनों बाद खुली थी। वहीं अब आज फिर से भूस्खलन होने के कारण सड़क कब तक खुल पाएगी इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। उधर, मौसम विभाग ने बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, इन जिलों में जहां कहीं भारी बारिश की संभावना है, वहीं कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ बौछारें पड़ने और बिजली गिरने की भी संभावना है।