¡Sorpréndeme!

News Strike: अभी और अफसरों को लगेगी सरेआम फटकार! 2023 में जीत का ये है Shivraj singh chouhan का प्लान!

2022-09-23 1,745 Dailymotion

खचाखच भरे जनता के हुजूम के बीच सरकार का कलेक्टर को बुलाना और मंच पर फटकार लगाना. सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा लगाकर थक चुके मतदाता को ये नजारा देखकर ही तसल्ली मिल जाती है. भोली जनता ये मान बैठती है कि सरकार उनके लिए किस कदर फिक्रमंद है. पर नादान ये नहीं समझ पाती कि इस फटकार से फायदा उनसे ज्यादा सरकार को ही होने वाला है. जनता का भला हो न हो लेकिन इन सियासी फटकारों से सत्ता तक वापसी का रास्ता पहले से ज्यादा आसान हो जाता है.
#CMShivrajSinghChouhanreprimandfromthestage #politicalreprimand #NewsStrike #HarishDivekar