¡Sorpréndeme!

Mohali में Sachin Tendulkar के बेटे Arjun को Training दे रहे Yograj Singh समेत हरियाणा की बड़ी खबरें

2022-09-23 7 Dailymotion

#SachinTendulkar #Mohali #ArjunTendulkar #YograjSingh
अर्जुन तेंदुलकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और बाएं हाथ के ही बल्लेबाज हैं। भारत के लिए उनका अंडर 19 में पदार्पण 2018 में श्रीलंका के खिलाफ हुआ था। उन्होंने 15 जनवरी 2021 को मुंबई के लिए 2020-21 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ ट्वेंटी-20 में डेब्यू किया था। अपने पहले मैच में उन्होंने तीन ओवर में 34 रन देकर एक विकेट लिया था।बताया जा रहा है कि फिलहाल वो एक टूर्नामेंट खेलने मोहाली आये हैं। मोहाली में ही युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह उन्हें ट्रेनिंग दे रहे हैं।