केदारनाथ धाम स्थित चोराबाड़ी ग्लेशियर के जलग्रहण क्षेत्र में कल शाम साढ़े छह बजे एवलांच आया है. हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन प्रशासन इस पर नजर बनाए हुए है. चोराबाड़ी ग्लेशियर केदारनाथ मंदिर के पीछे लगभग 5 किमी की दूरी पर स्थित है. धाम में कई दिनों से बारिश हो रही है.
#BreakingNews #KedarnathDham #KedarnathTemple #KedarnathYatra2022 #SnowStrom #NewsNation