सुशीलपुरा पर बनेगा एसटीपी, सड़कों पर खर्च होंगे 17 करोड़
2022-09-22 18 Dailymotion
अजमेर रोड स्थित सुशीलपुरा पुलिया से गुजरने वाली द्रव्यवती नदी पर जेडीए नए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निर्माण करेगा। 20 एमएलडी के इस प्लांट के निर्माण में जेडीए 60.32 करोड रुपए खर्च करेगा। 18 माह में इसका काम पूरा हो जाएगा।