ठियोग के विधायक माकपा नेता राकेश सिंघा ने शिमला में धर्म परिवर्तन कानून के विरोध में आयोजित रैली में शामिल होकर नये विवाद को जन्म दे दिया है। रैली में की गई नारेबाजी को लेकर भाजपा और हिन्दू संगठनों के विराध के चलते राकेश सिघा को बैकपफुट पर आना पडा है। उन्होंने इसके लिये माफी मांगते हुये विवाद को खत्म करने की अपील की है।