Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के 13वें दिन केरल के कोच्चि (Kochi) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लड़कियों के एक स्कूल में पहुंचे। राहुल मिलना तो चाहते थे, केरल (Kerala) के सरकारी स्कूल (Government School) के बच्चों से, मगर उनकी मुलाकात हो गई कोरियन पॉप ग्रुप बीटीएस (BTS) के फैन्स यानि बीटीएस आर्मी (BTS Army) से...