¡Sorpréndeme!

Kashmir में 32 साल बाद लौटा सिनेमा, घाटी में खुला पहला मल्टीप्लेक्स, Manoj Sinha ने किया उद्घाटन

2022-09-20 1 Dailymotion

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (J&K Lt. Manoj Sinha) ने 18 सितंबर को कश्मीर के शोपियां और पुलवामा जिलों में बहुउद्देशीय सिनेमा हॉल (multipurpose cinema hall) का उद्घाटन किया...इस कार्यक्रम में कश्मीर संभागीय आयुक्त पीके पोल, कश्मीर जोन के एडीजीपी विजय कुमार (ADGP Vijay Kumar) भी मौजूद थे। वहां आतंकी गतिविधियों के कारण 1990 के दशक से जम्मू-कश्मीर में सिनेमा हॉल बंद थे। ये मल्टीप्लेक्स श्रीनगर में तीन दशक बाद स्थापित किए गए हैं।