गोपी बने भगवान शिव की अनूठी आस्था, मैथिली ठाकुर के भजनों में हो जाएं सराबोर
2022-09-19 45 Dailymotion
आखिर भगवान शिव को धरती पर आकर गोपी बनने की जरूरत क्यों पड़ी, ऐसा ही कुछ और आस्था और अध्यात्मिक कहानियों को सुरों में समेटे लोक गायिका मैथिली ठाकुर अध्यात्म उजाला पर सुना रही हैं. तो चलिए आप भी सराबोर हो जाएं मैथिली के इन्हीं भक्ति भजनों में.