ट्विटर का Edit Button जल्द रोलआउट होने वाला है. कंपनी 21 सितंबर से edit tweet बटन की पब्लिक टेस्टिंग शुरू कर सकती है. प्लेटफॉर्मर केसी न्यूटन के अनुसार, ट्विटर 21 सितंबर से एडिट ट्वीट बटन को रोल आउट करने की तैयारी कर रहा है। यह सबसे पहले ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगा..