¡Sorpréndeme!

MP: कद्दावर मंत्री के इलाके में मूंग खरीदी घोटाले की आशंका, उपज से दोगुनी मूंग की हो गई खरीदी

2022-09-19 7 Dailymotion

सागर, 19 सितंबर। मप्र में समर्थन मूल्य पर किसानों से उपज खरीदी को लेकर शिकायतें तो जब-तब सामने आती रहती हैं, लेकिन इसमें बड़े-बड़े खेल भी चलते रहते हैं, जो सामान्य लोग समझ भी नहीं पाते। खेती-किसानी, मंडी और समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र से जुड़ा पूरा एक गिरोह काम कर रहा है। यह किसानों से ठगी तो करते ही हैं, शासन को भी अमानक उपज खपाकर चूना लगाते हैं। पीडब्ल्युडी मंत्री गोपाल भार्गव के विधानसभा क्षेत्र रहली के चांदपुर समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र पर अमानक, घटिया व मिलावटी मूंग खरीदी का मामला सामने आया है। इसमें सबसे हैरत की बात जो सामने आई है, उसमें इलाके में मूंग का इतना रकबा नहीं था, जिनती मूंग इस केंद्र ने खरीद ली है।