¡Sorpréndeme!

Navratri 2022 से पहले Garba और Dandiya की तैयारी, गरबा Classes में लोगों की भारी भीड़

2022-09-19 8 Dailymotion

Garba Preparation Starts: नवरात्रि (Navratri) गुजरात (Gujarat) का मुख्य त्यौहार है। कोरोना (Corona) की वजह से दो साल गुजरात में नवरात्रि का आयोजन नहीं हुआ था। मगर इस साल नजारा कुछ अलग है। गरबा (Garba) का नाम सुनते ही गुजरात के युवाओं में एक नया उत्साह देखने को मिलता है। गरबा क्लास (Garba Classes) में भी लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। 26 सितंबर से देश में नवरात्रि का त्योहार मनाया जाएगा। Gujarat में नवरात्रि की खासी धूम देखने को मिलती है। दो साल बाद इस बार गुजरात में धूमधाम से नवरात्रि मनाई जाएगी।