Queen Elizabeth II Funeral: ग्रेट ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार पर लंदन (London) में भारी भीड़ जुटी है। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) समेत दुनियाभर के नेताओं को इंग्लैंड की राजधानी में जमावड़ा लगा है। राष्ट्रपति मुर्मू ने वेस्टमिनिस्टर ऐबे (Westminster Abbey) में द्विंगत महारानी के श्रद्धांजलि अर्पित की, उसके बाद यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) में नये महाराज, किंग चॉर्ल्स तृतीय (King Charles iii) से मुलाकात की।