वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भीड़ नियंत्रण को प्रशासन की ओर से बनाई गई व्यवस्था भी फेल नजर आई। मंदिरों के मार्गों पर बैरिकेडिंग होने के कारण गलियां भीड़ से जाम हो गईं। पुलिस ने श्रद्धालुओं धीरे-धीरे मंदिर की ओर जाने दिया। भीड़ के चलते बुजुर्ग और बच्चे परेशान हो गए...
#vrindavandham #bankebiharitemple #mathuranews