¡Sorpréndeme!

हजारों की आबादी से लेकर चीतों के विलुप्त होने की कहानी, सिर्फ 6 रूपए के लिए होता था चीते का शिकार

2022-09-17 30 Dailymotion

1952 में विलुप्त हो चुके चीतों से एक बार फिर भारत की धरती आबाद हो गई...70 साल बाद इनका नया ठिकाना मध्य प्रदेश का कूनो नेशनल वन पार्क बन गया है....करीब 8 हजार किलोमीटर दूर नामीबिया से आए 8 चीतों ने भारत की सरजमीं पर पहला कदम रखा....कभी चीतों का घर रहे हिन्दुस्तान में आजादी के वक्त ही चीते पूरी तरह विलुप्त हो गए थे...ऐसे में हम आपको बता रहे हैं, भारत में चीतों के विलुप्त होने से लेकर दोबारा देश की सरजमीं पर कदम रखने तक की पूरी कहानी