¡Sorpréndeme!

इंदिरा गांधी ने इन संत के रहस्यमय मंत्र को अपनाया, फिर बनीं देश की प्रधानमंत्री

2022-09-17 89 Dailymotion

चमत्कारिक संत देवरहा बाबा के पास ज्ञान का अपार खजाना था. उनके चमत्कारों से जुड़ी कई कहानियां हैं. बाबा सरयू नदी के किनारे स्थित आश्रम में बने मचान से भक्तों को दर्शन देते थे. उनकी जीवन अवधि के दरमियान उनका दर्शन करने के लिए देश-दुनिया के बड़े-बड़े दिग्गज भी उनके पास आते थे. इन नामी लोगों में डॉ राजेन्द्र प्रसाद, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी खासतौर से शामिल थे. तो चलिए अध्यात्म उजाला आपको लिए चलता है वृंदावन स्थित बाबा देवरहा के इसी चमत्कारिक आश्रम में.