¡Sorpréndeme!

देश में बनी स्वदेशी हाइड्रोलिक मशीन खरीदकर निगम ने बचाए ₹15 करोड़

2022-09-16 5 Dailymotion

भोपाल नगर निगम में फायर ब्रिगेड की ताकत बढ़ाने के लिए एक नई मशीन शामिल हो चुकी है। इस मशीन का नाम हाइड्रोलिक प्लेटफार्म फायर मशीन है। नगर निगम ने इस मशीन को ₹5 करोड़ 40 लाख में खरीदा है। इसे खरीदने से पहले अधिकारियों ने पीएम के मेक इन इंडिया अभियान को विशेष ध्यान रखा। इसकी वजह से नगर निगम को ₹15 करोड़ की बचत हुई है। इस मशीन को कंप्यूटर से ऑपरेट किया जाएगा। बीए सेट (आधुनिक उपकरण) लगा होने की वजह से आग और धुआं होने के बावजूद फायर फाइटर (दमकल कर्मी) इमारत में घुसकर राहत और बचाव कार्य आसानी से कर सकेंगे।