Jat Reservation Movement: Big Relief After Six Years, Bilaspur Court Acquits 37 People
#Jat #Reservation #Movement
जाट आरक्षण आंदोलन मामले में बिलासपुर कोर्ट का बड़ा फैसला आया है। करीब 37 लोगों को राहत दी गई है।जाट आरक्षण आंदोलन में आरोपियों को बुधवार को बिलासपुर कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। साढ़े छह साल बाद कोर्ट ने 37 लोगों को बरी कर दिया।पांच लोगों की पहले ही मौत हो चुकी है।बिलासपुर कोर्ट में 42 लोगों के खिलाफ केस की सुनवाई चल रही थी।जेएमआइसी कौशल कुमार यादव ने यह फैसला दिया है।