¡Sorpréndeme!

Robin Uthappa ने लिया संन्यास, MS Dhoni को भी बनाया था IPL का बॉस

2022-09-15 1 Dailymotion

टीम इंडिया के खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने आज संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने पहली बार साल 2007 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास के ऐलान के बाद धोनी को उनकी कमी खलेगी.  रॉबिन उथप्पा की वापसी टीम इंडिया में काफी लंबे वक्त से नहीं हो पा रही थी, लेकिन आईपीएल खेलते थे. अब उनके इस फैसले के बाद आईपीएल में भी खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे.
#robinuthappa #msdhoni #teamindia #RobinUthappaRetirement