एक थे मुंशी प्रेमचंद... हिंदी के महान साहित्यकार... लेकिन इस समय एक और प्रेमचंद नाम का शख्स सुर्खियों में है... ये है बिशप प्रेमचंद.. जबलपुर में जब ईओडब्लू की टीम ने बिशप प्रेमचंद के घर छापा मारा तो डेढ़ करोड़ रु. नगदी मिली थी... 128 बैंक अकाउंट, आलीशान कोठी... सबकुछ मिला... प्रेमचंद आखिरकार बिशप पीसी सिंह कैसे बना और क्यों बना... और बिशप के खिलाफ सबसे ज्यादा मामले किन धाराओं में दर्ज हुए हैं... देखिए बिशप प्रेमचंद के गबन की संदर्भ सहित व्याख्या...