¡Sorpréndeme!

news strike: महिला नेताओं के भरोसे सत्ता तक पहुंचेगी कांग्रेस, कमलनाथ ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

2022-09-14 168 Dailymotion

2023 का चुनाव कई मायनों में दिलचस्प होने वाला है. दिग्गज नेताओं के दौरे. प्रदेश बचाने के लिए अलग अलग रणनीति. कुछ जानी पहचानी आजमाई हुई स्ट्रेटजी और कुछ ऐसी प्लानिंग जो पहली बार हो रही है. चमत्कार किसी पार्टी के लिए होगा ये फिलहाल कहा नहीं जा सकता. लेकिन इसी चमत्कार की आस में कांग्रेस और बीजेपी दोनों देवी और देवों की शरण में है. ये देवी और देव कोई और नहीं दोनों पार्टियों के ही कार्यकर्ता हैं.
#2023MadhyaPradeshAssemblyElections #MPCongress #MPBJPElectionPreparations #VisitsofVeteranLeaders #NewsStrike #HarishDivekar