T20 World Cup 2022: कहते हैं संघर्ष की रात जितनी अंधेरी होती है....सफलता का सूरज उतना ही तेज चमकता है..... वो दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) जिन्हें देवदास कहा जाता था.... वो कार्तिक जिन्हें पूर्व क्रिकेटर लिखा जाने लगा था..... वो दिनेश कार्तिक जो वक्त की मार पर कमेंटेटर तक बन गए थे..... लेकिन जब पलटकर आए..... तो ऐसा कीर्तिमान रचा की पूरी दुनिया सलाम कर रही है.... हमारी स्पेशल स्टोरी में देखिए दिनेश कार्तिक की कहानी.