#Haryana #Jobs #Government
हरियाणा के सरकारी विभागों, बोर्ड-निगमों और सरकारी संस्थाओं में ग्रुप सी और डी के रिक्त पड़े 51 हजार पदों को भरने के लिए युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही हैं। पांच और छह नवंबर को होने वाली संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) को पेपर लीक और नकल माफिया से बचाने के लिए फूल प्रूफ इंतजाम किए जा रहे हैं।नकल के लिहाज से संवेदनशील चरखी दादरी, रोहतक, नूंह, सोनीपत और झज्जर जिले में यह परीक्षाएं नहीं होंगी।