¡Sorpréndeme!

Matra Navami 2022: कब है मातृ नवमी? जानिए पितृ पक्ष पर क्या है मातृ नवमी का महत्व

2022-09-13 14 Dailymotion

Matra Navami 2022 : पितृ पक्ष 10 सितंबर 2022 से शुरू हो गया है... वैसे तो पितृपक्ष (Pitra Paksh) में पूरे 15 दिनों तक तिथि के अनुसार पिंडदान किया जाता है... लेकिन नवमी तिथि के दिन दिवंगत माताओं का श्राद्ध कर्म किया जाता है.... इसलिए इस तिथि को मातृ नवमी श्राद्ध के नाम से जाना जाता है... मातृ नवमी के दिन पिंडदान उन दिवंगत माताओं, बहुओं और बेटियों का किया जाता है जिनकी एक विवाहित महिला के रूप में मृत्यु हो जाती है... ऐसा माना जाता है कि इस दिन दिवंगत महिलाओं का श्राद्ध करने से उनकी आत्मा को शांति मिलती है...