¡Sorpréndeme!

बच्चे की शैतानी से गुस्सा हो गई टीचर, छात्र ने क्लास क्यूट KISS कर मनाने का वीडियो वायरल

2022-09-13 1,192 Dailymotion

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है... जिसमें एक स्कूल के क्लासरूम में टीचर एक छोटे बच्चे से नाराज हो जाती हैं... एक बच्चा क्लास में शैतानी करने लगता है... उसे देखकर टीचर गुस्से में आ जाती हैं और अपने सीट पर जाकर बैठ जाती हैं... इस पर बच्चा दौड़ा-दौड़ा उसके पास आता है और मनाने के लिए पूरी कोशिश करता है... टीचर के मनाते वक्त वह बार-बार बोलता है कि अब वह शैतानी नहीं करेगा... लेकिन टीचर उसकी बात मानने को तैयार नहीं होती... देखिए बच्चे और टीचर का पूरा वीडियो