¡Sorpréndeme!

क्या Rahul की टीशर्ट पर कामेंट कर फंस गई बीजेपी? Bjp , Congress, Amit Shah

2022-09-11 36,581 Dailymotion

#bjp #amitshah #rahulgandhi #survey
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के शुरू होते ही इसके खिलाफ बीजेपी का अभियान भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में बीजेपी राहुल गांधी पर 41 हजार रुपए की टी-शर्ट पहने का आरोप लगाकर खुद फंस गई। कांग्रेस ने इसे घबराहट बताते हुए कहा कि बेरोजगारी और महंगाई के बजाय कपड़ों पर चर्चा करनी है तो बात पीएम मोदी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक जाएगी।