¡Sorpréndeme!

Rafting In Beas River Kullu : ब्यास की लहरों में राफ्टिंग का रोमांच, चैंपियनशिप हो रही तैयारी

2022-09-10 111 Dailymotion

देश के एकमात्र रा‌फ्टिंग प्रशिक्षण संस्थान पिरड़ी (कुल्लू) में आठवीं राष्ट्रीय राफ्टिंग चैंपियनशिप होगी। यह प्रतियोगिता पुरुष और ‌महिला दोनों वर्गों में आयोजित की जाएगी। ऐसे में जिले के युवा इन दिनों ब्यास की लहरों में पसीना बहा रहे हैं। हालांकि चैंपियनशिप के लिए हिमाचल टीम के ट्रायल 16 सितंबर को लिए जाएंगे, लेकिन ट्रायल से पूर्व युवा नदी में राफ्ट उताकर अभ्यास कर रहे हैं।
Rafting In Beas River Kullu : ब्यास की लहरों में राफ्टिंग का रोमांच, चैंपियनशिप हो रही तैयारी
#beasriver #kullunews #rafting