¡Sorpréndeme!

सफेद चंदन की माला से खुल जाते हैं माता लक्ष्मी के द्वारा, मन की शांति के साथ धन वैभव भी आता है अपार

2022-09-09 13 Dailymotion

देवी-देवताओं की पूजा के समय कई चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. इन्हीं में से एक है माला. माला से जप करना अत्यंत फलदायी माना जाता है. वहीं, माला भी कई प्रकार की होती हैं जिन्हें भिन्न भिन्न मंत्रों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. जैसे कमलगट्टे की माला का इस्तेमाल तांत्रिक मंत्रों के लिए अधिक होता है. वहीं, स्वात्विक मंत्रों के जप हेतु चंदन की माला (Chandan Ki Mala ke Fayde) प्रयोग में लाई जाती है.
#safedchandanmala #सफ़ेदचन्दनमाला   #malakefayde #मालाकेफायदे