#amitshah #nitishkumar #simanchalnews
भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विपक्ष को लामबंद करने की कोशिश में जुटे बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इशारों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बिहार के चिकन नेक कहे जाने वाले सीमांचल दौरे पर निशाना साधा है। विपक्षी नेताओं के साथ बैठकी के बाद से ही नीतीश काफी उत्साहित हैं और जब भी मौका मिल रहा है वे अपने पुराने सहयोगी को खूब झाड़ रहे हैं। नीतीश ने बिना नाम लिए कहा कि ये तो कोशिश में लगे ही रहते हैं कि अलग-अलग धर्मों के बीच कुछ हो जाए।