¡Sorpréndeme!

5000 कार चुराने वाला चोर हुआ गिरफ्तार, 3 बीवियों - 7 बच्चों का है परिवार

2022-09-08 22 Dailymotion

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सोमवार को देश के सबसे बड़े कार चोर अनिल चौहान (Anil Chauhan) को गिरफ्तार कर लिया... अनिल चौहान पर 5000 कारें चुराने का आरोप है... पुलिस का कहना है कि 52 साल के अनिल ने चोरी के दम पर दिल्ली, मुंबई और नॉर्थ ईस्ट में कई प्रॉपर्टी खरीदी है... वह रईसी वाली जिंदगी जी रहा था... पुलिस के मुताबिक, अनिल की तीन बीवियां और सात बच्चे हैं...