¡Sorpréndeme!

सीरियल किलर के बाद राजधानी भोपाल में आया सीरियल ठग, वॉलेट भूलने का बनाता है बहाना

2022-09-07 178 Dailymotion

आपने सीरियल किलर के किस्से तो अधिकतर सुने होंगे परंतु जब सीरियल ठग की बारी आती है तो आप भी चौंक जाते हैं भोपाल में एक ऐसा ही सीरियल ठग है जो कई व्यापारियों को ठग चुका है और व्यापारियों के लिए सिरदर्द बन गया है राजधानी भोपाल के अवधपुरी,कोलार,पिपलानी,हबीबगंज और शाहपुरा समेत तमाम थाना क्षेत्र में नटवरलाल ने व्यापारियों को ठगा है और अलग अलग तरीके से यह नटवरलाल बहाने बनाता है और ठग कर फरार हो जाता है