¡Sorpréndeme!

लुधिअना का फेमस 'Baba Tea Stall', अनोखे अंदाज में बेचते हैं चाय

2022-09-07 7 Dailymotion

Baba Tea Stall: पंजाब के लुधियाना जिले के जमात गांव (Punjab Ludhiana) के हिम्मत सिंह (Himmat Singh) पिछले बीस वर्षों से लुधियाना के विभिन्न स्थानों पर चाय बेच रहे हैं। तब उन्होंने साउथ सिटी की एक छोटी सी दुकान से चाय बेचना शुरू किया था तो उनकी चाय पसंद करने वालों की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई थी.. इनकी दुकान 'बाबा टी स्टॉल' कहा जाता है, जो अपनी सार्टोरियल शैली के कारण अपने ग्राहकों के बीच बाबाजी के नाम से मशहूर हैं... इनकी दुकान पर अदरक की चाय, दालचीनी की चाय, नींबू की चाय, मसाला चाय जैसे कई तरह के चाय मिलते हैं...