¡Sorpréndeme!

Arshdeep Singh को Khalistani बताने वालों की सोच छोटी I India VS Pakistan I Asia Cup T20 I Khalistan

2022-09-05 97 Dailymotion

एशिया कप-2022 के सुपर-4 स्टेज में रविवार को भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हुआ. पाकिस्तान ने यहां टीम इंडिया को पांच विकेट से हराया. यह मैच जब नाज़ुक मोड़ पर था, उस वक्त टीम इंडिया के युवा बॉलर अर्शदीप सिंह से एक कैच छूट गया. जिसको लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही है, इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. हैरानी की बात ये हुई कि विकिपीडिया पर अर्शदीप सिंह के पेज पर कुछ बदलाव किया गया और वहां पर ‘खालिस्तानी’ संगठन से संबंध की बात को जोड़ दिया गया. इस मामले में अब भारत सरकार एक्टिव हुई है और आईटी मंत्रालय द्वारा विकिपीडिया को नोटिस भेजा गया है.

#ArshdeepSingh #AsiaCup #IndiavsPakistan #Khalistan #Wikipedia #India #ViratKohli #Punjab #HWNews