¡Sorpréndeme!

Jharkhand : BJP MP के खिलाफ एक्शन लेने वाले DC पर देशद्रोह का मामला दर्ज INishikant Dubey IManjunath

2022-09-05 44 Dailymotion

झारखंड के देवघर एयरपोर्ट के ATC रूम में घुसने का विवाद बढ़ता जा रहा है. अब भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की शिकायत पर दिल्ली में एक एफआईआर दर्ज की गई है और इसमें देवघर के जिला आयुक्त (DC) के खिलाफ देशद्रोह के आरोप लगाए गए हैं. दिल्ली की नॉर्थ एवेंन्यू पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर ली है. आगे की जांच के लिए इस प्राथमिकी को झारखंड के कुंडा थाने में भेजा जाएगा. मामला एक सितंबर का है. इससे पहले झारखंड के कुंडा थाने में गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी समेत 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी. ये केस देवघर एयरपोर्ट के सुरक्षा प्रभारी सुमन आनंद की शिकायत पर दर्ज किया गया था. आरोप है कि देवघर में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी बिना अनुमति के हवाई यातायात नियंत्रण (ATC) रूम में घुस गए और कथित तौर पर एयरपोर्ट के अधिकारियों को चार्टर्ड प्लेन के टेक-ऑफ की मंजूरी के लिए दबाव डाला.


#NishikantDubey #ATC #BJPMP #ManojTiwari #HWNews